गाजीपुर: सपा के गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ लोकसभा सीट पर हुई उपचुनाव मे भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और जहूराबाद सीट से विधायक ओमप्रकाश राजभर ने अपनी प्रतिक्रिया दी l ओमप्रकाश राजभर ने गाजीपुर में कहा कि उपचुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव को सबक लेना होगा। उनको अब एसी कमरे से निकलना पड़ेगा। नॉन एसी का इस्तेमाल करना पड़ेगा और संगठन को नए सिरे से मजबूत करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि जब हम सो जाते हैं तभी मीटिंग नहीं होती। जब जगे होते हैं तो संगठन का काम करते हैं। अपने काम में पूरी तरह लगे हुए हैं। कल 112 मीटिंग की, आज 119 मीटिंग हुई है। हम लोग छोटे-छोटे चौपाल लगाते हैं। यही सलाह उनको (अखिलेश यादव) भी देते हैं। सबको मन से लगना पड़ेगा।
ओमप्रकाश राजभर ने दिनेश लाल निरहुआ को लेकर कहा कि कोई उनमें कुव्वत नहीं है। वहां (संसद में) जबान नहीं खोल पाएंगे। हां में हां मिलाते रहे और सुर में सुर मिलाकर गाना गाते रहे। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कार्यकर्त्ता किसी भी पार्टी का नींव होता है। नींव जितनी मजबूत होगी, मकान रूपी पार्टी उतनी मजबूती के साथ ऊंचाई पर जाएंगी। उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा।