बुलंदशहर: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बुलंदशहर से भाजपा के लोकसभा चुनाव के अभियान का आगाज करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार बुलंदशहर आ रहे हैं। यह पीएम की पहली रैली है। इसके बाद यूपी के कुछ और बड़ी रैलियां हो सकती हैं। पीएम मोदी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और ब्रज क्षेत्र के लिए 20,435 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने के साथ लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान का आगाज भी करेंगे। पीएम मोदी यूपी के बुलंदशहर में सिखेड़ा गांव के चांदमारी के मैदान में दोपहर दो बजे जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी बुलंदशहर में ही इंडियन ऑयल की टूंडला-गवारिया पाइपलाइन और ग्रेटर नोएडा में एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप का भी लोकार्पण करेंगे। गतिशक्ति परियोजना के तहत इसे 1,714 करोड़ रुपये की लागत से 747 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया गया है। बुलंदशहर में मोदी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के न्यू खुर्जा व न्यू रेवाड़ी स्टेशनों के बीच मालगाड़ी को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर, 173 किमी लंबे दोहरी लाइन विद्युतीकृत खंड का उद्घाटन करेंगे। नया डीएफसी खंड पश्चिमी व पूर्वी फ्रेट कॉरिडोर के बीच संपर्क स्थापित करने के लिए अहम है। इसमें एक किमी लंबी दोहरी-लाइन वाली विद्युतीकृत रेल सुरंग है। अधिकारियों ने बताया, पीएम मथुरा-पलवल व चिपियाना बुजुर्ग-दादरी खंडों को जोड़ने वाली चौथी रेल लाइन सहित पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत की सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।
इससे पहले, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर पीएम मोदी देशभर के युवा मतदाताओं को संबोधित करेंगे। देश के पांच हजार स्थानों से युवा मतदाता वर्चुअल तरीके से पीएम से जुड़ेंगे। पीएम मोदी भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यक्रम के माध्यम से सुबह युवा मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री की इस सभा के बाद अगली जनसभा लखनऊ और उसके बाद पूर्वांचल के आजमगढ़ में कराने की तैयारियां चल रही हैं। 2014 में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में भी उन्होंने बुलंदशहर से ही चुनावी बिगुल फूंका था।
