यूपी: उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव, वित्त दीपक कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि कोषागार, बैंक और अन्य वित्तीय एजेंसियां 31 मार्च को खुली रहें। वित्तीय वर्ष 2023-24 समाप्ति की ओर है। इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 31 मार्च को रविवार होने के बावजूद सभी कोषागारों और बैंक शाखाओं को खोले जाने का आदेश जारी कर दिया है।
अपर मुख्य सचिव, वित्त दीपक कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 31 मार्च को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश है। चालू वित्त वर्ष 2023-24 समाप्ति की ओर है, जिसके कारण 31 मार्च को अत्यधिक लेनदेन स्वाभाविक है।
इसलिए शासकीय कार्य करने वाली सभी बैंक शाखाओं और कोषागारों को 31 मार्च को खोला जाना आवश्यक है। इसलिए सरकारी लेनदेन का कार्य करने वाली बैंकों की सभी शाखाएं खोली जाएंगी।
बता दें कि भारत में वित्त वर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च तक होता है। यानी 31 मार्च को कामकाजी साल का आखिरी दिन होता है। ऐसे में उस दिन बैंकों में अकाउंट क्लोजिंग का काम का चलता है। इसलिए बैंक तो 24 घंटे खुले रहते हैं।