मौसम अपडेट: उत्तर प्रदेश में आज से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी यूपी में बादल छाने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुककर बारिश हो रही है। कल दोपहर से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला कुछ देर थमता है और फिर कहीं बूंदाबांदी तो कहीं झमाझम शुरू हो जाती है। बारिश के बीच बिजली चमक रही है और बादलों की गड़गड़ाहट भी सुनाई दे रही है। मौसम ने ठिठुरन पैदा कर दी है। बारिश के बाद कोहरा गायब हो गया है। मौसम विभाग ने कल ही आज की बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया था।
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को बादल छाए रह सकते हैं। अधिकतम तापमान 19 व न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में 6 फरवरी तक सुबह के समय कोहरा छा सकता है। मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली, एनसीआर के कई स्थानों और आसपास के इलाकों में मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी। इसके अलावा यूपी में भी कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।
मौसम में आए बदलाव के कारण बुधवार को ही राजधानी में हुई बारिश से अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे लुढ़क गया था। सुबह घना कोहरा व दिनभर बादल छाए रहे। दोपहर 12 बजे के बाद चली तेज हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी। दोपहर बाद बारिश शुरू हुई जो शाम तक रुक-रुककर होती रही। इस साल जनवरी का औसत अधिकतम तापमान 17.7 दर्ज किया गया।
इधर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि खराब मौसम के कारण कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से नहीं चल रही हैं।