Coronavirus: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद बिगड़ते अफगान के हालात को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने अपने अफगानिस्तान में फंसे कई नागरिकों को भारत लाया हैं, दरअसल अफगानिस्तान से सोमवार को दिल्ली लौटे 146 यात्रियों में से दो कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। अफगानिस्तान में अराजकता और हिंसा के बीच कोरोना का खतरा भी बढ़ गया है। इस समय सरकार का सारा ध्यान वहां फंसे अपने नागरिकों के साथ अल्पसंख्यक सिख समुदाय के लोगों को बाहर निकालने पर है। भारत को प्रतिदिन दो उड़ानों के परिचालन की अनुमति मिली है। इसके तहत अब तक 500 लोगों को स्वदेश लाया गया है।
एसडीएम राजेंद्र कुमार ने दिल्ली लौटे 146 यात्रियों में से दो कोविड पॉजिटिव पाए गए संक्रमितों की पुष्टि करते हुए कहा कि संक्रमितों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि हिंसाग्रस्त अफगानिस्तान से अब तक करीब 400 लोग जान बचाकर दिल्ली आ चुके हैं।
इनमें 329 भारतीय नागरिक हैं और शेष अफगान हैं, जिनमें हिंदू और सिख शामिल हैं। इससे पहले शनिवार को आधिकारिक सूत्रों ने कहा था कि अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों की निकासी के लिए भारत ने काबुल से रोजाना दो उड़ानों को संचालित करने की अनुमति दी हैं l