सन्दीप मिश्रा
रायबरेली
रायबरेली: थाना क्षेत्र के अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान के दौरान बछरावां पुलिस ने एक तमंचे व दो जिंदा कारतूस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना निगोहा जनपद लखनऊ के रहने वाले जय नागेंद्र पुत्र शिवनंदन बाइक खड़ा करके कसरावां माइनर पर बैठा था। वहीं गस्त के दौरान थाना प्रभारी राकेश सिंह की पुलिस टीम की गाड़ी को देख कर भागने लगा जिसे मौके पर गिरप्तार कर लिया गया । आरोपी की जमा तलाशी के दौरान 315 बोर तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद की गई है। इस सम्बंध में थाना अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
