अयोध्या: अयोध्या मे राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए प्रसाशनिक कार्य तेजी पर हैं, प्रभारी मंत्री के निरीक्षण के बाद एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत, एडीजी जीआरपी पीयूष आनंद, आईजी अयोध्या परिक्षेत्र डॉ. संजीव गुप्ता ने एसएसपी शैलेश पांडेय व रेल अधिकारियों के साथ बुधवार को अयोध्या स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रेन से उतरकर बाहर जाने वाले रास्ते पर चलकर देखा। राष्ट्रपति की बोगी के लगने वाले स्थान के सामने बने बुक स्टाल को हटवाने के लिए कहा।
एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत ने बुधवार को नया घाट पर स्थित सरयू होटल में बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राष्ट्रपति भवन से प्राप्त प्रोटोकॉल व उप्र शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन किया जाए। राष्ट्रपति के आसपास उपस्थित सभी व्यक्तियों का आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य रूप से कराया जाए।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति लखनऊ से ट्रेन से 29 को पूर्वाह्न 11:30 बजे अयोध्या रेलवे स्टेशन आएंगे। उसके बाद हनुमानगढ़ी व रामलला के दर्शन करेंगे। वह रामकथा पार्क भी जाएंगे। एडीजी जोन ने बताया कि प्रदेश के राज्यपाल, मुुख्यमंत्री व अन्य गणमान्य उपस्थिति मे रामायण कॉन्क्लेव का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा रामकथा पार्क में किया जाएगा। इन स्थानों पर स्थानीय व बाहर के पुलिस अधिकारियों, मजिस्ट्रेटों व अन्य कर्मचारियों की मानक अनुसार ड्यूटी लगाई जाए।
एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत ने निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसएसपी से नाराजगी जताते हुए कहा कि अयोध्या कोतवाली का बोर्ड कितना गंदा है। इसे साफ कराओ। कोतवाली परिसर के अंदर दीवारों पर काई जमी देखकर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि राष्ट्रपति इसी रास्ते से होकर जाएंगे और आपने इसका ख्याल नहीं रखा। उन्होंने एसएसपी को सभी छोटी-बड़ी कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत ने कहा कि अधिकारियों के संग बैठक कर सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम के बारे में विचार विमर्श किया गया है। इस दौरान हर छोटी बड़ी कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत ने मौके पर मौजूद बम व डॉग स्क्वॉयड के कर्मियों से बात की। इस दौरान डॉग स्कवॉयड के सफेद कलर के डॉग को दुलारा, पुचकारा। उन्होंने कर्मियों से उसके लिए किए गए इंतजाम के बारे में पूछा। इसके बाद उन्होंने डॉग का ख्याल रखने के लिए कहा।
