मंथन: अफगानिस्तान मे तालिबानी संकट को देखते हुए, अफगानिस्तान संकट पर चर्चा करने के लिए केंद्र सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक आज सुबह 11 बजे होगी। इस बैठक में अफगानिस्तान को लेकर भारत की आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। इसके अलावा इस बैठक में अफगानिस्तान में भारत के निकासी मिशन और राजधानी काबुल समेत तालिबान के कब्जे वाले शहरों में बिगड़ते हालात पर चर्चा की जाएगी।
इसके साथ ही इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राजनीतिक पार्टियों के संसदीय दलों के नेताओं को अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति से अवगत कराएंगे। ।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि उन्हें बैठक का निमंत्रण मिला है और वह इसमें शामिल होंगे। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि बैठक में शामिल होंगे।
अफगानिस्तान से निकाले गए 180 लोगों के एक नए समूह का गुरुवार को काबुल से भारत आने की उम्मीद है। भारत ने अपने निकासी मिशन का नाम ‘ऑपरेशन देवी शक्ति’ रखा है। अमेरिकी केंद्रीय कमान के कर्मी काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा संभाल रहे हैं।vभारत अब तक अफगानिस्तान से 800 से अधिक लोगों को वापस ला चुका है, जहां तालिबान अमेरिकी सेना की वापसी से दो सप्ताह पहले सत्ता में आया था। 15 अगस्त के बाद से, जब तालिबान ने सत्ता संभाली, कई उड़ानों ने भारतीय नागरिकों और अफगान सिख और हिंदू समुदायों के सदस्यों को वापस लाया है।
