महाराजगज 29 अगस्त। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने सदर विधान सभा क्षेत्र के जगपुर गांव का निरीक्षण किया। जगपुर में रोहित नदी की धार ने बांध को नुकसान पहुचाया है। विधायक ने बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना। गाव वालो ने बताया कि गाव के पास बांध में रिसाव होने के कारण बांध टूट गया और बाढ़ का पानी अब गाव की तरफ आ रहा है। विधायक ने जिलाधिकारी व तहसीलदार से शीघ्र ही बांध की सुरक्षा कराये जाने की बात कही। प्रभावित परिवारों को बाढ़ राहत का पैसा, किसानों को फसल क्षति का मुआवजा सहित पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था कराने के लिए संबंधित अधिकारियों से बात कर पीड़ितों को आश्वासन दिया।
जगपुर गांव समस्या सर्वाधिक जटिल है। यहां रोहित नदी सीधे गाव के पास से टकराकर जाती है जिससे गाव के सटे बांध पर पानी का दबाव बना और बांध टूट गया। इसके लिए मैने कई बार विभाग को लिखा। भी था कि जगपुर के पास ठोकर का निर्माण कराया जाय जिससे जगपुर गाव को बचाया जा सके।किन्तु विभाग के अशिकारियो की लापरवाही के कारण आज बांध टूटा। विधायक के साथ मण्डल अध्यक्ष अरविंद मौर्य, सेक्टर प्रमुख सूर्यनानाथ शर्मा, प्रदीप भारती, राजू विश्वकर्मा, बूथ प्रमुख हीरा पासवान, ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र मौर्य, वीरेंद्र लोहिया आदि लोग मौजूद रहे।
