गांधीनगर निकाय चुनाव: गुजरात की राजधानी गांधीनगर में निकाय चुनाव जारी है। गांधीनगर नगर निगम (जीएमसी) के 11 वार्डों में 44 पार्षदों के लिए 3 अक्तूबर को चुनाव हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन भी मतदान करने पहुंचीं। पीएम मोदी की मां को सुरक्षाकर्मी और परिवार के लोग सहारा देकर मतदान केंद्र तक लाए और वहां पर हीराबेन ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उन्होंने भाजपा की जीत का भरोसा जताया। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो चुका है। मतदाता धीरे-धीरे मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी की मां हीराबेन भी वोट करने यहां पहुंचीं। पीएम मोदी की मां ने भाजपा की जीत का भरोसा भी जताया हैं l
