त्यौहारों से पहले आम आदमी पर महंगाई की मार जारी है. देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार तेजी जारी है. देश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार चला गया है. वहीं डीजल भी उसका पीछा करते हुए कुछ शहरों में 100 रुपये के स्तर के पार पहुंच गया है. राजस्थान के गंगानगर और मध्यप्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल क्रमश: 116.49 रुपये और 115.82 रुपये के स्तर पर बिक रहा है.
वहीं अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो वहां भी महंगा पेट्रोल डीजल आम लोगों की कमर तोड़ रहा है. पेट्रोल-डीजल से लेकर रसोई गैस तक हर चीज में मानों आग लगी हुई है. अक्टूबर महीने के शुरुआती 10 दिनों में ही पेट्रोल के दाम में 2.80 रुपये का इजाफा हो गया है. वहीं, डीजल के दाम में 3.30 रुपये की बढ़ोतरी की जा चुकी है. दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल प्रति लीटर 104.44 रुपये पर चला गया. वहीं डीजल भी छलांग लगा कर 93.18 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
