देश में पिछले 24 घंटे में 12,428 नए केस सामने आए जो कि पिछले 238 दिनों में सबसे कम है. वहीं 24 घंटे में कोरोना से 356 लोगों की मौत हुई है. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो यह 98.19% है जो कि पिछले मार्च 2020 से सबसे अधिक है. पिछले 24 घंटे में 15, 951 कोरोना मरीज ठीक हुए, वहीं टोटल रिकवरी की बात करें तो अब तक उनकी संख्या 3,35,83,318 हो चुकी हैं.
भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1,63,816 है जो कि पिछले 241 दिनों में सबसे कम है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.24% है जो कि पिछले 32 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.10% है जो कि पिछले 22 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में 64,75,733 वैक्सीनेशन हो चुका है. अब तक कुल 1,02,94,01,119 वैक्सीनेशन हो चुका है.
