देशभर में किसानों की आर्थिक सहायता के लिए केंद्र की मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जरिए किसानों के बैंक खातों में सीधा पैसा ट्रांसफर करती है. इस योजना के तहत अबतक किसानों के खाते में नौ किस्तें जारी कर दी गई हैं और अब किसानों के खातों में सम्मान निधि की 10वीं किस्त जल्द ही आने वाली है. लेकिन इस बीच केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. जो आपको जानना जरूरी है.
केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए ये कदम उठाया है, ताकि सही किसानों के खाते में ये सहायता राशि पहुंच सके. ये पैसे किसी गलत के हाथ ना लगे. बता दें कि पिछले दिनों कई राज्यों में किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़े के मामले सामने आए थे. जिसके बाद अब सरकार ने इस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए इस योजना में बदलाव करते हुए राशन कार्ड अनिवार्य कर दिया है.
