सरकार भानु प्रताप तिवारी
महराजगंज -आज दिनांक 26/10/2021 दिन मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जवाहरलाल नेहरू स्मारक पी. जी. कॉलेज, महराजगंज में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया |इस रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिग्विजय नाथ पाण्डेय ने अपने सम्बोधन के बाद रवाना किया |अपने सम्बोधन में आदरणीय प्राचार्य जी ने मतदाता सूची में स्वयंसेवको और स्वयं सेविकओं को नामांकित कराने के साथ -साथ अपने आस पास के लोगों को भी अपने नामांकन कराने की बात कही |इस क्रम में मतदाता जागरूकता रैली महाविद्यालय से सक्सेना चौक तक ले जायी गई जिसमें स्वयंसेवको और स्वयं सेविकाओं ने मतदाता नारों के साथ वापस महाविद्यालय प्रांगण में सम्पन्न कराया |शासन द्वारा प्रस्तावित इस मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को मतदाता सूची में अपना नामांकन और स्वस्थ मतदान करने के लिए जागरूक किया गया |स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान के प्रति लोगों को सकारात्मक विचार और कार्य करने की प्रतिबद्धता को याद दिलाया गया |इस कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिग्विजय नाथ पाण्डेय, पूर्व प्राचार्य डॉ. अजय कुमार मिश्र, मुख्य नियंता श्री राहुल कुमार सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विजय आनन्द मिश्र, श्री दिवाकर सिंह, श्रीमती नंदिता मिश्रा, हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ राणा प्रताप तिवारी, विभागाध्यक्ष प्राचीन इतिहास डॉ. प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, संस्कृत विभाग के डॉ. अशोक कुमार वर्मा, डॉ. मृत्युंजय तिवारी, डॉ. नेहा, समाज शास्त्र के सहायक आचार्य डॉ. विजय शंकर सिंह, डॉ. विनय कुमार खरवार, बी. एड. विभाग के सहायक आचार्य डॉ. प्रशान्त पाण्डेय, डॉ शैलेन्द्र उपाध्याय, डॉ. धर्मवीर, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. अक्षय कुमार, अर्थ शास्त्र के सहायक आचार्य डॉ छट्ठू यादव, अंग्रेजी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. मिथलेश चौधरी, रक्षा अध्ययन के प्रवक्ता डॉ सिद्धार्थ शुक्ल, भूगोल विभाग के सहायक आचार्य डॉ. के. आर. यादव, प्रवक्ता श्री दीपक गौड़ सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें |
