बबिता वर्मा
रायबरेली। सलोन केग्राम खमरिया पूरे कुशल में धर्मेंद्र कुमार प्रजापति की लड़की प्रिया प्रजापति जिसकी उम्र लगभग 4 वर्ष है । आज अचानक धान उस आने वाले पंखे की चपेट में आ गई जिससे उसके गाल में पंखे से गंभीर घाव हो गया गनीमत यही की जिसकी धान ओसाने वाले पंखे के पंखुडी यदि गाल से थोड़ा सा नीचे आ जाती तो बच्चे का गला अलग हो सकता था । लेकिन संयोग अच्छा था कि बच्चे का गाल ही कटा बच्चे को आनन फानन उपचार के लिए ले गए इस समय कृषि यंत्रों का जोरदार उपयोग हो रहा है जिनसे थोड़ी सी भी सावधानी हटने पर जान गंवानी पड़ सकती है। यह घटना हमें जागरूक करती है की किसी भी यंत्रों का उपयोग होते समय बच्चों पर विशेष नजर रखें बच्चों को वहां से दूर रखा जाए अन्यथा उसका खामियाजा हमें और हमारे बच्चों भुगतना पड़ सकता है ।
