भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. दिल्ली स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पर आयोजित हो रही बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंच चुके हैं. इस दौरान पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की संभावना है. बैठक में केंद्रीय मंत्रियों के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी नेता शामिल हो रहे हैं.

बैठक में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हरदीप सिंह पुरी, डॉक्टर एस जयशंकर, धर्मेंद्र प्रधान और मुख्तार अब्बास नकवी पहुंच चुके हैं. पार्टी महासचिव अर्जुन सिंह ने शनिवार को जानकारी दी थी कि मीटिंग में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *