देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,126 नए केस सामने आए और 332 लोगों की मौत हुई. कोरोना के कुल मामलों की संख्या 34, 377,113 हो गई है. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो यह 140,638 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 11,982 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 33, 775,086 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 461,389 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
पिछले 24 घंटे में 59,08,440 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 1,09,08,16,356 वैक्सीनेशन हो चुका है. रिकवरी रेट 98.25 प्रतिशत है जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. डेली पोजिटिविटी रेट 0.93% है जो कि पिछले 36 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.25 प्रतिशत है जो कि पिछले 46 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है.
