IND vs NZ Test Series: कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन स्टेडियम में दर्शकों का उत्साह चरम पर था।
रविवार का दिन होने के कारण तमाम लोग पूरे परिवार के साथ मैच देखने आए।
लंच से पहले भारत के पांच विकेट गिर गए थे। लंच के बाद आर अश्विन 32 रन के स्कोर पर आउट हो गए। अश्विन और अय्यर ने छठवें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। पहली पारी में शतक लगाने वाले अय्यर 36 और विकेट कीपर साहा 17 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत ने दूसरी पारी में 131 रन बना लिए हैं। और उसकी लीड 180 रन की हो गई है।
टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे अजिंक्य रहाणे का फ्लॉप शो जारी रहा। दूसरी पारी में वो केवल चार रन बनाकर आउट हो गए। जबकि पहली पारी में भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। इसमें केवल 35 रन बनाकर आउट हो गए थे। चेतेश्वर पुजारा ने भी दर्शकों को बहुत निराश किया। वो भी केवल 22 रन बनाकर आउट हो गए। पहली बारी में भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। इसमें 26 रन बनाए थे। पुराने रिकॉर्ड देखें तो पुजारा का यहां बेहतर रिकार्ड रहा है।
भारतीय टीम के खिलाड़ी
कप्तान अजिंक्य रहाणे, उप कप्तान चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, सूर्य कुमार यादव, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी
केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लैथम, डेरेल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, विलियम यंग, रचिन रविंद्र, टिम साउदी, काइल जैमीसन, नील वैगनर, मिचेल सैंटनर, एजाज पटेल, विल समरविल, ग्लेन फिलिप्स।
