कामयाबी: दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले में भारत- बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास वन्यजीवों की तस्करी को नाकाम करते हुए बड़ी संख्या में तोते को तस्करी से बचाने के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। इन तोतों को तस्करी कर सीमा चौकी तराली (उत्तर 24 परगना जिला) से बांग्लादेश ले जाया जा रहा था। जानकारी मिलने के बाद जवानों ने जिले से एक तस्कर को दबोच लिया, जिसके पास मिले आठ पिंजरों में ये तोते कैद थे।
दरअसल, घात दल ने कुछ संदिग्धों को देखा, जो अपने कंधे पर थैले लिए तराली गांव की तरफ जाने का प्रयास कर रहे थे। जवानों ने उन्हें रुकने के लिए कहा तो वे भागने की कोशिश करने लगे। इसके बाद उनका पीछा करते हुए जवानों ने एक तस्कर को धर दबोचा। बाकी धुंध और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। जब जवानों ने तस्कर की तलाशी ली तो उसके पास तीन बैग से आठ पिंजरे बरामद हुए, जिनमें कुल 140 हरे तोते कैद थे। गिरफ्तार तस्कर की पहचान हसीबुर सरदार (18) के रूप में हुई है, जो उत्तर 24 परगना के नित्यानंद काठी गांव का रहने वाला है।
तस्कर ने बीएसएफ को बताया कि सभी तोते उसे अपने ही गांव के रहने वाले सुमन सरदार से मिले थे, जिन्हें बीएसएफ ड्यूटी लाइन पार कर तराली गांव में मामूल दाफादार को सौंपना था। इसके बदले उसे एक हजार रुपये मिलते। इस बीच, बीएसएफ ने तोतों और गिरफ्तार तस्कर को कानूनी कार्यवाही के लिए कस्टम कार्यालय तेंतुलिया को सौंप दिया। बयान में कहा गया है, कोलकाता सेक्टर में सीमा चौकी तराली की 122 बटालियन के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घात लगाकर तस्कर को पकड़ा।