राजस्थान: स्कूल कॉलेजों में हिजाब पहनकर प्रवेश को लेकर मचे विवाद का जयपुर के चाकसु स्थित निजी कॉलेज में असर दिखने लगा है। जिले में शनिवार को मुस्लिम समाज की सैकड़ों महिलाओं ने हिजाब पहनकर विरोध किया। महिलाएं राम निवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल पर एकत्रित हुईं और प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस विरोध को कस्तूरी देवी कॉलेज में हुए विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि हम क्या पहनेंगे ये हम तय करेंगे, किसी और को यह तय करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हिजाब हमारे धर्म, अस्था और अल्लाह के प्रति विश्वास का प्रतीक है। अमेरिका और इंग्लैंड जैसे अन्य देशों में इसे लेकर कोई रोक-टोक नहीं है तो यहां क्यों रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी हम हिजाब का महत्व समझाने आए हैं, जरूरत पड़ी तो इसके लिए लड़ाई भी लड़ेंगे।
जयपुर के कस्तूरी देवी कॉलेज में पढ़ने वाली मुस्लिम समाज की कुछ छात्राएं शुक्रवार को हिजाब पहनकर आईं थीं। छात्राओं को हिजाब में देख कॉलेज प्रबंधन ने यूनीफॉर्म में आने की बात कही। इससे नाराज छात्राओं ने अपने परिजनों को कॉलेज बुला लिया था। बुर्का पहनने से रोकने की बात पर परिजनों ने कॉलेज में हंगामा किया था।