यूपी चुनाव 2022: 23 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव और कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी आएंगे। वे जिले में अलग-अलग जगह प्रत्याशियों के पक्ष में सभा करेंगे।
बीसलपुर, पूरनपुर, पीलीभीत सदर और बरखेड़ा सीट पर 23 फरवरी को मतदान होना है। चुनाव प्रचार का अंतिम दिन सोमवार है। सोमवार को शाम पांच बजे प्रचार थम जाएगा। इससे पहले विभिन्न दलों के स्टार प्रचारक उम्मीदवारों को जिताने के लिए हेलिकॉप्टर से जिले के अलग-अलग क्षेत्र में पहुंच रहे हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का हेलिकॉप्टर शहर के ड्रमंड कॉलेज मैदान में उतरेगा। वह सोमवार को दिन में 1:15 बजेे से 1:45 बजे तक सभा करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का हेलिकॉप्टर बरखेड़ा स्थित बजाज चीनी मिल बरखेड़ा के मैदान में दोपहर पौने दो बजे उतरेगा। दोपहर दो बजे से जूनियर हाईस्कूल के मैदान में जनसभा होगी।
स्वतंत्र देव सिंह शाम को 4:00 से 4:50 बजे तक बीसलपुर में रामचंद्र इंटर कॉलेज में सभा को संबोधित करेंगे। यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने दी। इधर, कांग्रेस के प्रभारी अनूप वर्मा ने बताया कि अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन प्रचारक इमरान प्रतापगढ़ी बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र स्थित न्यूरिया में हेलिकॉप्टर से आएंगे। वह दिन में 10:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।