अवकाश: रंगों के त्योहार होली पर मस्ती के लिए इस बार 3 दिन की सरकारी छुटि्टयां मिलेगी। शासन के द्वारा प्रदेश में 18मार्च 19 मार्च दो दिन होली का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

18मार्च 19 मार्च दो दिन होली का सार्वजनिक के बाद 20 मार्च को रविवार पड़ रहा है इस तरह 3 दिन की सरकारी छुट्टी रहेगी। 21 मार्च सोमवार को सरकारी ऑफिस खुलेंगे।