जापान के पीएम का भारत दौरा: आज यानी शनिवार को जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भारत की राजधानी नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। सबसे पहले पीएम किशिदा ने हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान द्विपक्षीय आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत बनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। किशिदा दोपहर तीन बजकर 40 मिनट पर एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां पहुंचे। जापान सरकार के प्रमुख के तौर पर यह उनकी पहली भारत यात्रा है।
पीएमओ कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जापान के साथ मित्रता को मजबूती दे रहे हैं। प्रधानमंत्री-मोदी और किशिदा के बीच दिल्ली में बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के उपायों पर विचार विमर्श किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि मोदी और किशिदा के बीच वार्ता के एजेंडे में बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों के अलावा पारस्परिक हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दे भी शामिल थे।
उन्होंने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने 14वीं भारत-जापान वार्षिक शिखर वार्ता के लिए अपने समकक्ष किशिदा की आगवानी की। एजेंडे में हमारे बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों के अलावा पारस्परिक हितों के द्विपक्षीय संबंध शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी और किशिदा थोड़ी देर में भारत-जापान आर्थिक मंच को संबोधित भी करेंगे।
जहां जापान ने रूस के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंधों की घोषणा की है वहीं भारत किसी का पक्ष लेने से बच रहा है। संयुक्त राष्ट्र में भी भारत ने रूस के खिलाफ मतदान नहीं किया था। भारत मुख्य रूप से जापान में कपड़े, लोहा और स्टील प्रोडक्ट्स, पेट्रोलियम उत्पाद, टेक्सटाइल यार्न, फैब्रिक्स और मशीनरी निर्यात करता है। वहीं, आयात की बात करें तो प्लास्टिक, इलेक्ट्रिकल मशीनरी, लोहा और स्टील प्रोडक्ट्स, वाहनों के पार्ट्स, ऑर्गेनिक केमिकल्स और मेटल्स शामिल हैं।
