मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महाराजगंज: विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत बड़हरामीर में स्थित वैदिक गुरुकुल इंटरमीडिएट कालेज में मंगलवार को मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें कालेज की छात्राओं को विशेष रूप से जागरूक किया गया । उन्हें बताया गया कि आपसे यदि कोई असम्मानजनक तरीके से पेश आये , घरेलू हिंसा हो , इंटरनेट के माध्यम से दिक्कत हो या कार्यस्थल पर छेड़खानी या हिंसा की बात आये तो 1090 पर तत्काल फोन करें । इससे तुरन्त सम्बंधित महिला को सुरक्षा प्रदान की जाएगी ।
इसी क्रम में क्षेत्र के कंचनपुर चौराहा तथा सिंदुरिया चौराहा पर भी मिशन शक्ति के तहत महिला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ । इस अवसर पर हेड कांस्टेबल राम अयोध्या यादव , अमित सिंह , रीना रावत , कालेज के प्रबंधक घनश्याम द्विवेदी , बलबीर सिंह , रितेश पाठक , सुमन पाण्डेय , अंतिमा पटेल , अर्चना पटेल , रीता यादव एवं अन्य लोग मौजूद रहे ।