कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है इस बीच तिसरी लहर कि आशंका ने एक बार फिर सबको परेशान कर दिया है. इसपर सरकारें भी रणनीति बना रहीं हैं इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और साथ ही पूर्वोत्तर में कोविड-19 की हालत पर चर्चा की. इतना ही नहीं बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि हिल स्टेशन पर उमड़ी भारी भीड़ एक चिंता का विषय है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरा देश और और खास तौर पर हमारे हेल्थ वर्कर्स ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए गत डेढ़ वर्षों से लगातार परिश्रम किया है. अनेकों चुनौतियों के बीच टेस्टिंग और ट्रीटमेंट से लेकर टीकाकरण का मसौदा तैयार किया गया है.’ उन्होंने आगे कहा, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हमें माइक्रो स्तर पर और सख्त कदम उठाने होंगे. इससे जिम्मेदारी तय हो सकती है. उन्होंने कहा कि हमें पिछले 1.5 साल के अनुभवों से सीख लेते हुए आने वाले मुसिबत से लड़ना होगा.’