✍️ विकास शुक्ला

मिल्कीपुर, अयोध्या

अमानीगंज ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में 5 मतों से जीत से दूर रहे राहुल सिंह ने 46 बीडीसी सदस्यों की परेड करा कर ताकत का एहसास कराया। बहादुरगंज स्थित विवेकानंद शिक्षण संस्थान में आयोजित समारोह में समर्थक क्षेत्र पंचायत सदस्यों व जिला पंचायत सदस्यों तथा ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने शासन व प्रशासन पर लोकतंत्र पर चीर हरण का आरोप लगाया ।अपनी तरह के अभूतपूर्व आयोजन में हारे हुए ब्लाक प्रमुख के प्रत्याशी शोभा रावत की चुनाव कमान संभालने वाले राहुल सिंह ने क्षेत्र में मजबूत पकड़ का प्रदर्शन किया।समारोह में 46 बीडीसी सदस्यों को मंच पर सम्मानित कर यह संदेश दिया कि जनमत होने के बाद भी तंत्र ने हरा दिया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे सपा के चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह ने ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में सत्ता पक्ष पर धांधली का आरोप लगाया लगाते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के आगे चुनौती पेश करने वाले राहुल सिंह ने मिल्कीपुर विधानसभा के उज्जवल भविष्य हैं ।इसी कड़ी में कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता भगवान बहादुर शुक्ल ने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव से लेकर ब्लाक प्रमुख के चुनाव तक जिस तरह महाभारत में द्रोपदी का चीर हरण हुआ है उसी तरह भाजपा सरकार ने धृष्ट राष्ट्र का रोल अदा किया है। ब्लाक प्रमुख चुनाव में प्रत्याशी शोभा रावत की कमान संभाल रहे युवा सम्राट राहुल सिंह ने आरोप लगाते हुये कहा कि जनपद के दो विधायक और जिला अध्यक्ष ने कैंप लगाकर चुनाव हराने का काम किया है और मै अपने क्षेत्र की जनता व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहूंगा।
उक्त सम्मान समारोह में ब्लॉक प्रमुख की प्रत्याशी के पति चंद्रकेश रावत ,चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह,राम कुमार अवस्थी, भगवान बहादुर शुक्ल, तेजवंत सिंह,विश्वनाथ सिंह ,सूबेदार सिंह,दादा सुरेश पांडे, वीर प्रताप सिंह, सुधाकर सिंह, पूर्व प्रधान मुन्ना सिंह चौहान, कुलदीप सिंह, सनत कुमार, संजय सिंह युवा नेता, पवन कुमार सिंह, कृष्ण कुमार शुक्ला, प्रधान तारकेश्वर तिवारी, भोला सिंह, वीरेंद्र बहादुर सिंह,लाल बहादुर सिंह सचिव, कमलेश पाठक,राजन तिवारी दिनेश सिंह तथा क्षेत्र के कई संभ्रांत नागरिक एवं पत्रकार गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *