Education

IT Gayn – भारत की एक जानी मानी राष्ट्रीय कम्पनी है जो मुख्यत: शिक्षा के क्षेत्र में काम करती है

IT Gayn – भारत की एक जानी मानी राष्ट्रीय कम्पनी है जो मुख्यत: शिक्षा के क्षेत्र में काम करती है। इसकी स्थापना 1 अप्रैल 2010 को हुई थी।

वीडियो लिंक https://youtu.be/qNxjsDf0tqg

इसका मुख्य उद्देश्य विडियो एवं ऑनलाइन के माध्यम से शिक्षा कम से कम कीमत में प्रदान करना है , यहाँ अनुभावि शिक्षको द्वारा आसान भाषा में, हर विषय पर पुरे कोर्ष की जानकारी तथा कंप्यूटर सिक्षा से सम्बंधित बहुत सारे कोर्ष उपलब्ध है, जो समय समय पर नविन पाठयक्रम के अनुसार अपडेट किये जाते है |

हलाकि, इन्टरनेट पर इस तरह के कई वेबसाइट और अप्प उपलब्ध है, पर इसकी गुणवत्ता और कीमत इसे औरो से अलग बनती है, साथ में यहाँ पर विद्यार्थी अपने सवाल भी पूछ सकते है | इस श्रेणी के दुसरे वेबसाइट केवल विज्ञापन पे मोटे रकम खर्च करते है सिवाए कोर्ष की गुणवत्ता के, और भ्रामक विज्ञापन के जरिये अभिभाकों से मोटी रकम वसूलते है, वही IT Gyan अपनी गुणवत्ता एवम कम कीमत के लिए विख्यात है | अधिक जानकारी के लिए इसके वेबसाइट https://itgyan.com पे जाए. |

यहाँ अभी वर्ग 7 से ऊपर की अध्यन सामग्री यवं कंप्यूटर शिक्षा से संभंधित कोर्स उपलब्ध है, कंपनी नए कोर्ष की भी तैयारी कर रही है और जल्द ही उपलब्ध कराएगी |

**IT Gyan विडियो कोर्स के फायेदे**
1. यह कम कीमत में उपलब्ध है |
2. यह अनुभवी शिक्षको के द्वारा तैयार किया गया है | ऑफलाइन में अच्छे शिक्षक ढूंढना मुस्किल है तथा महंगा है |

3. नवीनतम पाठयक्रम पे आधारति है
4. विद्यार्थी अपनी अवास्कता अनुसार इसे जितनी बार चाहे दुहरा सकते है, जो की ऑफलाइन ट्यूशन में संभव नहीं है |
5.सलाह एवं सवाल जबाब मुफ्त में उपलब्ध है |

आज के दौर में सफलता पाने के लिए शिक्षा ही एकमात्र विकल्प है, अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए हर अभिभावक परेशान रहते है, मोटी रकम खर्च करते है, फिर भी हर जगह आज भी सही और अच्छी शिक्षा उपलब्ध नहीं है, यहाँ तक की ऑनलाइन शिक्षा भी महगी होती जा रही है, वैसे में itgyan.com एक बेहतर विकल्प हो सकता है |

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top