महराजगंज: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
महराजगंज, 23 अप्रैल 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक, महराजगंज के नेतृत्व में प्रशासन ने सीमा पर चेकिंग और निगरानी को तेज कर दिया है।
पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवान मिलकर सीमा पर आने-जाने वाले लोगों और वाहनों की सघन जांच कर रहे हैं। संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को रोका जा सके। यह कदम 84 किलोमीटर लंबी खुली सीमा पर संभावित आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए उठाया गया है।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि पहलगाम हमले के मद्देनजर जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। सीमा पर चौकसी बढ़ाने के साथ-साथ खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया गया है।
महराजगंज पुलिस और SSB की इस संयुक्त कार्रवाई का उद्देश्य क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।




