मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बारिश में तीन पुल बहने की घटना पर चिंता जताई है। उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होने ट्वीट में कहा कि प्रदेश के दतिया जिले में बारिश में रतनगढ़, लांच के बाद अब सनकुआं के पुल बहने की घटना बेहद चिंताजनक है। इतना ही नहीं कमलनाथ ने सवाल उठाया कि कुछ ही वर्षों पहले करोड़ों की लागत से यह बने यह पुल बारिश के पानी में पत्ते की तरह बह गए, कैसा निर्माण कार्य है। इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच हो, जवाबदेही होना चाहिए।
वहीं दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि मैं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के लगातार संपर्क में हूं और मैंने सभी कार्यकर्ताओं से भी हर संभव मदद पहुंचाने का आव्हान किया है। मेरा प्रदेशवासियों से आग्रह है कि अपना ख्याल रखें, पूरी सावधानी बरतें। कांग्रस इस आपदा की घड़ी में आपके साथ है।
