BREAKING NEWS: बिहार सरकार ने लिया स्कूलों को खोलने का फैसला

बिहार में कोरोना के मामलों को देखते हुए स्कूलों को खोलने का फैसला किया है। इसके साथ ही सिनेमा हॉल और शापिंग मॉल भी खुलेंगे। इसमें बाजारों को सात बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में अनलॉक-5 को लेकर कई फैसले लेते हुए उसे 25 अगस्त तक के लिए प्रभावी किया गया है।

16 अगस्त से पहली से आठवीं कक्षा के स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। शिक्षा विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि स्कूल और परिसर की साफ-सफाई अच्छी तरह पहले कर दी जाये। साथ ही स्कूल भवनों का सैनेटाइजशन कार्य पूरा कराने के बाद ही खोला जाए। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से विभाग बच्चों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अनुकूल व्यवहार की जानकारी देगा। गौरतलब है कि 11वीं से ऊपर की कक्षाओं को खोलने का फैसला पहले ही लिया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *