Uttar Pradesh

BREAKING NEWS: नाले में उतराते मिले मौसेरे भाई-बहन के शव,हत्या की आशंका

सन्दीप मिश्रा

रायबरेली: शिवगढ़ थाना के निहाल खेड़ा मजरे सूरजपुर में बुधवार की शाम 4 बजे से लापता मासूम मौसेरे भाई-बहन के शव बृहस्पतिवार की सुबह 9 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में उतराते मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। खेतों के बीच स्थित नाले में थोड़े पानी में बच्चों के शव मिलने की बात ग्रामीणों के गले नही उतर रही। जिसको लेकर परिजनों एवं ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है।

जानकारी के मुताबिक निहाल खेड़ा मजरे सूरजपुर की रहने वाली वृद्धा कलावती पत्नी सत्रोहन बुधवार की शाम 4 बजे अपने 7 वर्षीय नाती शिवा पुत्र रामनरायन व 5 वर्षीय नातिन सुंदरी पुत्री शिवशंकर के साथ गांव में स्थित दिनेश यादव के पालेश्वर पर धान कुटाने गई थी। धान कुटाने में देरी होने के चलते नानी कलावती ने नाती शिवा और नातिन सुन्दरी को घर भेज दिया। जब शाम को नानी कलावती धान कुटाकर घर पहुंची और पति सत्रोहन से बच्चों के विषय में पूछा तो उसने बताया कि बच्चे घर नहीं आए हैं। जिसके बाद कलावती ने गांव में बने अपने दूसरे घर में जाकर मृतका सुंदरी की मां केतकी से पूछा तो उसने भी बताया कि शिवा और सुन्दरी घर नही आए हैं। परिजनों के साथ ग्रामीणों ने पहले तो बच्चों को गांव में तलाशा जब बच्चे गांव में नहीं मिले तो परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही आस-पास के गांवों में बच्चों की तलाश शुरू कर दी।

रात से लेकर सुबह तक परिजन, ग्रामीण व महराजगंज सीओ रामकिशोर सिंह, बछरावां थानाध्यक्ष राकेश सिंह,शिवगढ़ थाना इंचार्ज पंचमलाल पुलिस फोर्स के साथ बच्चों को तालाब, पोखरों,खेतों और बागों में सुबह तक खोजते रहे। किन्तु पौने 9 बजे तक बच्चों का कहीं पता नहीं चला। सुबह 9 बजे खेतों में घास काटने गए गांव के ही एक किसान ने बच्चों के शव नाले में उतराते हुए देखे तो चीखते चिल्लाते हुए ग्रामीणों को आवाज लगाई। कुछ ही देर में ग्रामीणों का घटनास्थल पर मजमा लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं सूचना मिलते ही आनन- फानन में मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी विश्वजीत श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह,एसडीएम सविता यादव ने घटनास्थल और पालेसर का बारीकी से निरीक्षण किया। एडिशनल एसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने परिजनों से पूछताछ करते हुए कहाकि बच्चों के शव पीएम के लिए भेजे गए हैं पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। बाद में थाने पहुंचे पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार से जब इस बाबत बात की गई तो उनका कहना था कि बच्चों के गायब होने की सूचना मिलने के बाद बच्चों के गायब होने की सूचना दर्जकर पुलिस बच्चों की खोजबीन कर रही थी। खोजबीन के इसी क्रम में नाले से दोनों बच्चों के शव बरामद हुए हैं। बच्चों के शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, तहरीर मिलने पर तहरीर के हिसाब से मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

ग्रामीण व परिजन जता रहे हत्या की आशंका

निहाल खेड़ा मजरे सूरजपुर में नाले में मिले मासूम मौसेरे भाई-बहन के शव को लेकर ग्रामीण और परिजन बच्चों की हत्या की आशंका जता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जहां नाले में बच्चों के शव मिले हैं वहां छोटे बच्चे आसानी से जा नही सकते। रोड़ किनारे स्थित जिस पालेसर से बच्चों को घर जाना था उसकी घटना स्थल से करीब 200 मीटर से अधिक दूरी होगी। वहीं नाले में बच्चों के डूबने की बात भी किसी के गले नहीं उतर रही है। क्योंकि उसमें इतना पानी नही है कि बच्चे डूब जाएं। जिसको लेकर ग्रामीण तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। मासूम बच्चों की मौत से पूरे गांव में गम का माहौल है। हालांकि दोनों बच्चों के शव मिलने पर खुद एडिशनल एसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया एवं ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ की।

छिन गया वृद्ध नाना-नानी का सहारा

विदित हो कि निहाल खेड़ा मजरे सूरजपुर के रहने वाले सत्रोहन रावत के सिर्फ 2 बेटियां थी। जिनमें बड़ी बेटी रेखा की शादी शिवगढ़ थाना क्षेत्र के कोटवा गांव के रहने वाले नारायण से हुई थी। जिसने 2 बेटियों को जन्म दिया, बड़ा बेटा कृष्णा उम्र 8 वर्ष अपने पिता के साथ गांव में रहता है। वहीं छोटा बेटा शिवा जब 9 माह का था तब उसकी मां रेखा की मौत हो गई थी। जिसके बाद उसके नाना सत्रोहन – नानी कलावती 9 माह की उम्र में शिवा को अपने साथ ले आए थे ओर उसे अपने रख उसका पालन पोषण कर रहे थे कि एक दिन शिवा उनके बुढ़ापे की लाठी बनेगा।

वहीं सत्रोहन की दूसरी बेटी केतकी की शादी खमन खेड़ा थाना कोतवाली हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी के रहने वाले शिवशंकर से हुई थी। जिसके 2 बेटियां थी बड़ी बेटी खुशी उम्र 6 वर्ष की है,तो वहीं छोटी बेटी सुंदरी 5 वर्ष की थी। मृतका सुंदरी की मां केतकी ने बताया कि 1 सप्ताह पूर्व उसके पिता सत्रोहन को सर्प ने डस लिया था। जिन्हें देखने के लिए वह अपनी बेटी सुंदरी के साथ मायके आई थी। पिता की तबीयत ठीक ना होने के चलते वह अपनी बेटी सुंदरी के साथ अपने माता – पिता के पास रुक गई थी। उसे क्या पता था वह मायके में रह कर अपनी बेटी सुंदरी को हमेशा के लिए खो देगी। नाती और नातिन की हृदय विदारक मौत से वृद्ध नाना – नानी और परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top