बिहार में राष्ट्रीय जनता दल में राजनैतिक सरगर्मियां थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने गुरुवार को तेज प्रताप को पहचानने से इंकार कर दिया. बता दें कि देर शाम जब तेज प्रताप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो उन्होंने जगदानंद सिंह पर जमकर निशाना साधा . छात्र राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को पद से हटाने से नाराज तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ऐलान कर दिया है कि जब तक जगदानंद सिंह पर कार्रवाई नहीं होती है वो तब तक पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लेंगे