सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन क़ो समर्पित मुख्यमन्त्री के ‘मिशन शक्ति’ के तीसरे चरण के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचने क़ो विकासखंड क़ी पांच महिला प्रधानों क़ो भी विशेष रुप से आमंत्रित किया गया हैं।
बताते चले क़ी शनिवार क़ो मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु तीसरे चरण क़ी शुरुआत इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ से क़ी जानी हैं जिसके तहत विकासखंड महराजगंज से पांच महिला प्रधान, पखनपुर गांव से प्रधान संगीता देवी, पूरे अचली से कलावती, राघवपुर गांव से प्रधान प्रीती यादव, बरहुआ गांव से प्रधान सीता तिवारी, हलोर गांव से कामिनी देवी क़ो विशेष रुप से आमंत्रित किया गया हैं। बरहुआ प्रधान सीता तिवारी ने बताया क़ी महिलाओ क़ो शिक्षित और सुरक्षित रखने का जो प्रयास मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा वह सराहनीय हैं। पूरे अचली प्रधान कलावती ने कहा क़ी कार्यक्रम में सम्मिलित हो गांव में भी मिशन शक्ति क़ी मजबूती क़ो कार्यक्रम आहूत किए जाएंगे। हलोर प्रधान कामिनी चौधरी ने बताया क़ी महिलाओ एवं बालिकाओं क़ो आत्मनिर्भर बनाने के लिए शासन द्वारा दी जा रही योजनाओं क़ी जानकारी मुख्यमन्त्री के कार्यक्रम से सीख कर गांव में शत प्रतिशत लागू क़ी जाएगी।