सिंदुरिया : स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अरनहवा टोला झंझानपुर निवासी दीपू चौरसिया ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।
दीपू चौरसिया का कहना है कि उनकी शादी लव मैरिज हुई है। इसी को लेकर गांव के ही रामसमुझ, अर्जुन, शिव सहानी और शर्मा सहानी ताना मारते थे। दीपू ने जब इसका विरोध किया तो 13 सितम्बर को विवाद हो गया था, हालांकि उस समय लोगों के बीच-बचाव से मामला शांत हो गया।
लेकिन 2 अक्टूबर को उपरोक्त चारों आरोपी दीपू की दुकान में घुस गए और मारपीट करने लगे। आरोप है कि उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी।
थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

