कोरोना अपडेट: देश में कोरोना वायरस के दैनिक नए मामलों में उतार चढ़ाव के बीच देश में कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से कम होता जा रहा है। कोरोना के मामलों में गिरावट के बीच महाराष्ट्र सरकार ने पाबंदियों में ढील देना शुरू कर दिया है। इसके मुताबिक, रेस्तरां और सिनेमा हॉल को रियायत देने का फैसला किया गया है। राज्य में अब रेस्तरां और सिनेमा हॉल 100 फीसदी क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे।
बताया जा रहा है कि राज्य में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं और हालात भी अब काबू में बताए जा रहे हैं। इसके बाद ही उद्धव सरकार ने महाराष्ट्र में रेस्तरां, थिएटर और सिनेमा हॉल को रियायत देने का फैसला किया है। हालांकि, यह रियायत फिलहाल 14 जिलों के लिए लागू की गई हैं। इनमें मंबई भी शामिल है। इन 14 जिलों में स्विमिंगपूल, धार्मिक स्थल और मनोरंजन पार्कों को भी 100 फीसदी क्षमता के साथ खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी एलान किया है कि राज्य में कोरोना के मद्देनजर लागू पाबंदियों में ढील दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रियायतें तीन मार्च यानी गुरुवार से लागू होंगी। इसके मुताबिक, शादी व अन्य समारोह में 500 लोगों की उपस्थिति की इजाजत होगी। इसी तरह अंतिम संस्कार और अन्य कार्यक्रमों में 250 लोगों की मौजूदगी की इजाजत होगी।