साल 2014 में मोदी सरकार का एक नारा बहुत लोकप्रिय था, जिसमें कहा था अच्छे दिन आने वाले हैं। लेकिन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के मशहूर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के मुताबिक अच्छे दिन वो है, जब 9,800 में फिएट कार और 72 पैसे में 1 लीटर पेट्रोल मिला करता था। ऐसा इस लिए क्योंकि आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए उन्होंने अपने अच्छे दिनों को याद किया है।
https://twitter.com/anandmahindra/status/1415346929014349826?s=19
आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है. इस बीच एक यूजर ने 2 फरवरी 1963 के पेट्रोल बिल की एक फोटो शेयर की। उस तस्वीर में 5 लीटर पेट्रोल की कीमत 3.60 रुपये है। यानी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72 पैसे थी। लेकिन आज की बात करें तो देश में पेट्रोल के दाम बहुत ज्यादा हैं। इसकी कीमत 110 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है। आनंद महिंद्रा ने इसी को लेकर ट्विटर पर एक पुरानी फोटो ट्वीट की है जिसमें उन्होंने बताया कि ये है अच्छे दिन पुराने दिन। ये 1963 का एक विज्ञापन का पोस्टर है जब फिएट का नया मॉडल देश में लॉन्च हुआ था। उस वक्त फिएट की 1000E मॉडल की कीमत 9800 रुपये थी। सोशल मीडिया पर उनका ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। लोग इसपर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।