Uttar Pradesh

यूपी: ग्राम प्रधान को दबंग दिखा रहे अपनी दबंगई नहीं करवाने दे रहे कोई विकास कार्य।

यूपी सीतापुर: प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी सीतापुर के विकासखंड पिसावा के अंतर्गत मामला पकरिया पांडे का है यहां गांव के पश्चिम एक कच्चा गलियारा है जो मैगलगंज को जाता है यह गलियारा पकरिया ग्राम वासियों का मेन रास्ता मैगलगंज के लिए है जिस पर गांव के ही कुछ दबंग व्यक्ति रास्ता बनने नहीं दे रहे हैं जिससे ग्राम प्रधान एवं अन्य गांव वाले भी परेशान हैं इस मामले में जब ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब हमें खेत वाले मिट्टी नहीं दे रहे हैं तो हम गलियारा कैसे पटाए खबर में मौजूद है ग्राम प्रधान पकरिया से की गई बातचीत के कुछ अंश जिसमें ग्राम प्रधान भी राजनीति कर रहे हैं एवं जो लोग अपनी दबंगई दिखा रहे हैं एवं रास्ता बनने नहीं दे रहे हैं ग्राम प्रधान से कई बार पूछने पर भी उन्होंने दबंगों के नाम नहीं बताए इस तरह से ग्राम प्रधान भी अपनी राजनीति करते नजर आ रहे हैं जहां गलियारे में कई गड्ढे बने हुए हैं जिसमें लोगों को निकलने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है बारिश के महीनों में गड्ढों में जलभराव होने के कारण वाहन तो क्या पैदल निकलने वालों को भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है जहां योगी सरकार रास्ता गड्ढा मुक्त करने का बीड़ा उठाए हुए हैं वही गांव के कुछ दबंग व्यक्ति योगी सरकार के दिशा निर्देशों का किस तरह से उल्लंघन कर रहे हैं एवं अपनी दबंगई दिखा रहे हैं यह देखने को आपको पकरिया ग्राम में मिलेगा जो दबंग व्यक्ति रोड बनाने में आपत्ति लगा रहे हैं उनके नाम इस प्रकार हैं शालू त्रिवेदी कमलेश पांडे गांव वालों ने इन 2 लोगों को चिन्हित किया है जो रास्ता बनने में दबंगई दिखा रहे हैं और रास्ता बनने नहीं दे रहे हैं जिससे गांव वालों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। अब देखना यह है इस मामले में आगे प्रशासन दबंगों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।

कैमरामैन उमेश सिंह के साथ सर्वेश दीक्षित की रिपोर्ट जिला संवाददाता R9 भारत सीतापुर उत्तर प्रदेश

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top