Editor's Pick

BREAKING NEWS: बाकी विभागों के बाद मुख्यमंत्री का मिला पुलिस विभाग को तोहफा

  1. HRA

यूपी: उत्तर प्रदेश में आज कल हमें सभी विभागों मे कुछ ना कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है इसी क्रम मे मुख्यमंत्री ने बाकी विभागों के बाद पुलिस विभाग को तोहफा दिया l भारत व राज्य सरकार द्वारा महंगाई दर मे 11% वृद्धि किये जाने के पश्चात व्यय विभाग, वित्त विभाग, वित्त मंत्रालय भारत सरकार ने Y’ व ‘Z’ श्रेणि के सुचिबद्य जनपदों मे तैनात ऐसे पुलिस अधिकारीगण, जिन्हे पुलिस मुख्यालय स्तर पर पूर्वत: मकान किराया भत्ता आहरित किये जाने हेतु प्राधिकृत किया गया है, को क्रमश: 16% व 8% के स्थान पर अब दिनाँक 01.07.2021 से क्रमश: 18% व 9% की दर से मकान किराया भत्ता आहरित करना होगा l

जैसा की हम सभी जानते है, कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को उपर्युक्त विषयक वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के पत्रांक: 2/5/2017-E-II(B) दिनाँक 07.07.2017 मे निर्धारित व्यवस्था के अंतर्गत उल्लेखित X, Y, Z श्रेणी मे अंकित शहरों/ महानगरो के अनुसार निर्धारित दरो पर मकान किराया भत्ता अनुमन्य किया गया है l

युक्त शासनादेश की बिंदु संख्या- 3 अनुसार यह स्पष्ट किया गया है कि ” The rates of HRA will be revised to 27%, 18% & 9% for X, Y, Z class cities respectively when Dearness Allowance (DA) crosses 25% and further revised to 30%, 20% &10% when crosses 50%.”

इस संबध मे माह जुलाई- 2021 से प्रचलित 17% महंगाई दर मे भारत व राज्य सरकार द्वारा 11% वृद्धि किये जाने के पश्चात व्यय विभाग, वित्त विभाग, वित्त मंत्रालय भारत सरकार के पत्र दिनाँक 04.08.2021 द्वारा उक्त शासनादेश के बिंदु संख्या 3- के अंतर्गत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है l

उक्त शासनादेश दिनाँक 07.07.2017 के अनुसार प्रदेश मे “X” श्रेणि का कोई जनपद सुचिबद्य नहीं है l ‘Y’ व ‘Z’ श्रेणि के सुचिबद्य जनपदों मे तैनात ऐसे पुलिस अधिकारीगण, जिन्हे पुलिस मुख्यालय स्तर पर पूर्वत: मकान किराया भत्ता आहरित किये जाने हेतु प्राधिकृत किया गया है, को क्रमश: 16% व 8% के स्थान पर अब दिनाँक 01.07.2021 से क्रमश: 18% व 9% की दर से मकान किराया भत्ता आहरित किये जाने हेतु प्राधिकृत किया गया हैं l

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top