Politics

BREAKING NEWS: कांग्रेस ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने का मांगा समय, राहुल गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मिलेगा कांग्रेस का सात सदस्यीय दल

लखीमपुर कांड: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैंl चुनावी माहौल बनाने के लिए सभी पार्टीयाँ आक्रामक रूप से जुट गयी है, एक दूसरे पर तीखे वार कर रहे हैं l लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के बाद चुनावी सरगर्मियां तेज हो गयी है, सभी चुनावी पार्टिया पूरी तरह से सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस आरोप लगा रही है कि इस हत्या के पीछे एक षडयंत्र था। मामले को लेकर राहुल व प्रियंका गांधी लखीमपुर का दौरा भी कर चुके हैं। कांग्रेस नेता लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ित दो परिवारों से मिले l

अब कांग्रेस ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने का समय मांगा है। कांग्रेस नेतृत्व राष्ट्रपति से मिलकर लखीमपुर खीरी कांड से जुड़े तथ्यों को उनके सामने रखना चाहता है। इसको लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है। कांग्रेस का सात सदस्यीय दल राहुल गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा और लखीमपुर खीरी से जुड़े तथ्य उनके सामने रखेगा।

इस दल में राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, एके एंटोनी, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, केसी वेणुगोपाल व अधीर रंजन चौधरी शामिल रहेंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top