सन्दीप मिश्रा
रायबरेली
रायबरेली: बछरांवा में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते कस्बे में आए दिन किसी ने किसी वजह से बिजली गुल रहती है वही आज फिर एक बार बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है जब खंभे में तारों से बंधा ट्रांसफार्मर अचानक आग लगने से जमीन पर जा गिरा। आग लगता देख कर वहा खड़े लोगो में भगदड़ मच गई ।
जानकारी के अनुसार बांदा बहराइच मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के पास आग लगने के बाद ट्रांसफार्मर अचानक जमीन पर जा गिरा।जिससे वहां खड़े लोगों में भगदड़ मच गई गनीमत यह रही कि यदि क्रॉसिंग खुली हुई थी। यदि क्रासिंग बंद होती तो जाम के कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रांसफॉर्मर गिरने के बाद लगभग 5 घंटे बिजली थप रही। इस विषय में बिजली विभाग के जेई अजय सैनी ने बताया ट्रांफार्मर बोल्टो से बंधा था किसी संदिग्ध के छेड़खानी की वजह से ट्रांसफार्मर फुंका ओर जमीन पर गिर गया।
