राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो महीने में दूसरी बार उत्तर प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. इस बार भी राष्ट्रपति 4 दिन के लिए यूपी में रहेंगे. गुरुवार यानी आज वे लखनऊ की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के कॉन्वोकेशन में मौजूद रहेंगे. इस दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रेसिडेंट के मेडल देंगे. वहीं दूसरी ओर सोनम वांगचुक को यूनिवर्सिटी की मानद उपाधि सौपेंगे.
गौरतलब है कि बीबीएयू के भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में शाम 4.55 पर राष्ट्रपति कोविंद पहुंचेंगे. जहां वे बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अकेडमिक शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम की शामिल होंगे. इसके बाद राष्ट्रपति कोविंद सावित्रीबाई फूले विमेन हॉस्टल का शिलान्यास करेंगे. तो वहीं सोनम वांगचुक को मानद उपाधि दी जाएगी. बता दें विश्वविद्यालय को 7 टॉपर्स को मेडल से सम्मानित करने के बाद राष्ट्रपति छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगे.