महराजगंज
सिंदुरिया
स्थानीय थाना क्षेत्र के भागाटार निवासिनी गुड़िया पत्नी महेश जायसवाल ने तहरीर देकर बताया कि हमारी शादी 10 मई 2023 में हुई थी। शादी में मेरे पिता द्वारा अपने हैसियत के हिसाब से दहेज व सभी घरेलू सामान देकर विदा किया था। ससुराल जाने के कुछ दिन बाद ही हमारे ससुर बनारसी जायसवाल,सास मंजू जायसवाल व ननद चांदनी कम दहेज लाने की ताना मारने लगी। मेरे द्वारा सब कुछ सहन कर कहा गया कि आप लोग जो भी मेरे पिता से मांग किया वह अपने हैसियत के हिसाब से सब दिया। लेकिन इन लोगों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ और कुछ दिन पूर्व दहेज के लिए मार-पीट शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार पीड़िता के तहरीर पर लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।