महराजगंज
सिंदुरिया
थाना क्षेत्र मिठौरा निवासी रंजीत गुप्ता ने थाना पर तहरीर देकर बताया कि हमारे और मदन गुप्ता के बीच मुकदमा चल रहा है।उसी बात को लेकर मदन गुप्ता 14 अक्टूबर को हमारे घर रात 8.10 बजे आयें और मुकदमा की बात को लेकर मुझे गालियां देने लगे।घर में घुसकर कुर्सी,मेज तथा अन्य सामान तोड़ दिया और मारने पीटने लगे चिल्लाने पर मुहल्ला के लोग इकट्ठा हो गए।बीच बचाव किया तब जाकर वह गया जाते समय जान मारने की धमकी देते हुए गया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है।