देश में कोरोना: देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। कोरोना के घटते मामलों के बीच दैनिक संक्रमण दर में भी गिरावट हो रही है। देश में आज संक्रमण दर घटकर 1.8 प्रतिशत रह गई। अब कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 2,53,739 पहुंच गए हैं। वहीं मौत का आंकड़ा 5,11,230 है।
देश में कोरोना की रफ्तार लगातार घटती जा रही है। पिछले तीन दिनों से कोरोना के नए मामलों में कमी देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के आज 22,270 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। यह संख्या कल के मुकाबले 14 प्रतिशत कम है। शुक्रवार को 25,920 नए मामले सामने आए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी गिरावट हुई है। 325 मौतें दर्ज की गईं, जबकि एक दिन पहले 492 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी थी। आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में 60,298 लोग ठीक भी हुए हैं।