महराजगंज: संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग/संविदा कर्मचारी संघ ने संविदा सैनिक सुरक्षा गार्डों की सेवा अवधि बढ़ाए जाने की मांग उठाई है। इस संबंध में संगठन की ओर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी, महराजगंज को ज्ञापन सौंपा गया।
संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में संविदा सैनिक सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति स्वास्थ्य विभाग में 46 लोग कार्यरत हैं, जिनकी अवधि 06 सितंबर 2025 तक की है। इसके बाद सेवा समाप्त होने पर सभी सुरक्षाकर्मी बेरोजगार हो जाएंगे।
संगठन का कहना है कि यह सुरक्षाकर्मी वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यदि इनकी सेवाएं समाप्त की जाती हैं तो इनके परिवारों और बच्चों के भविष्य पर गहरा असर पड़ेगा।
संगठन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अनुरोध किया है कि सभी सुरक्षाकर्मियों की सेवा अवधि को बढ़ाया जाए, ताकि उन्हें बेरोजगारी से बचाया जा सके।
ज्ञापन में कई संविदा सुरक्षा गार्डों ने हस्ताक्षर कर अपनी सहमति जताई।

