



महराजगंज:डीआईजी एस.चेनप्पा ने जनपद में क्राइम मीटिंग कर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना भी मौजूद रहे।
डीआईजी ने साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए थानाध्यक्षों व साइबर सेल को पूर्ण रूप से प्रशिक्षित व परिपक्व होने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि समय रहते साइबर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई की जाए। उन्होंने प्रशिक्षण के प्रति पुलिस अधिकारियों की गंभीरता पर प्रसन्नता व्यक्त की और सभी थानाध्यक्षों को साइबर प्रशिक्षण प्राप्त करने की सलाह दी।
इसके साथ ही उन्होंने मुकदमा पैरवी, ऑपरेशन क्लीन, लंबित मामलों, चोरी, लूट, गैंगस्टर, आईजीआरएस और ऑपरेशन कनविक्शन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। लगातार 10 बार से आईजीआरएस पोर्टल पर महाराजगंज पुलिस के प्रथम स्थान पर रहने पर उन्होंने प्रसन्नता जताई।
डीआईजी ने ई-साक्ष्य, गांडीव पोर्टल, जेएमआईएस पोर्टल और सुदर्शन पोर्टल पर भी विशेष रूप से कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि महाराजगंज पुलिस की कार्यप्रणाली सराहनीय है और अपराध नियंत्रण व जनता की शिकायतों के त्वरित निस्तारण में यह जनपद लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।