निर्वाचन आयोग: इलेक्शन कमीशन ने पांचों राज्यों- उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है l भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) विधानसभा चुनाव वाले पांचों राज्यों में कोविड के मद्देनजर रैलियों और रोड शो पर लागू प्रतिबंध की समीक्षा के लिए सोमवार को वर्चुअल बैठक की और आयोग ने इसमें संबंधित राज्यों में कोरोना के मामलों को ध्यान में रखकर बड़ा फैसला लिया।
चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले चुनावी अभियान के लिए नई गाइडलाइन जारी की हैं। आयोग ने कोरोना के केस घटने के साथ ही कुछ छूट देनी भी शुरू कर दी हैं। आयोग ने फैसला किया है कि एक फरवरी से राजनीतिक दल या चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवार खुली जगहों पर एक हजार लोगों या फिर जगह की क्षमता से 50 फीसदी लोगों को जुटाकर सार्वजनिक रैलियां कर सकते हैं।
वहीं इनडोर बैठकों में 500 लोग शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा आयोग ने उम्मीदवारों के घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करने के नियमों में भी छूट दी है। जिसके तहत सुरक्षाकर्मियों के अलावा अब 10 लोगों की जगह 20 लोग डोर-टू-डोर कैंपेन में शामिल हो सकेंगे।