Uttar Pradesh

इटावा: इटावा के बढ़पुरा क्षेत्र में घर को लीपने के लिए गांव के ही बड़े टीले से मिट्टी खोदने गए तीन बच्चों की मौत, एक बच्चा घायल

इटावा: त्योहार पर अक्सर कच्चे घर का रंग रोगन किया जाता हैं, पर अब ग्रामीणों के लिए खतरनाक साबित होने लगा है। इटावा के बढ़पुरा क्षेत्र के गुलाब की गाड़िया गांव में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। गांव में मिट्टी की करार गिरने से उसमें चार बच्चे दब गए, जिनमें से तीन की मौत हो गई जबकि एक बच्चा घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि जानवी (9) पुत्री बबलू, सोनाक्षी (7) पुत्री दीपचंद, कृष्णा (8) पुत्र करन सिंह की मौत हुई है। अनुष्का (9) पुत्री ब्रजेश घायल है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीण सर्वेश ने बताया कि ये चारों बच्चे घर को लीपने के लिए गांव के ही बड़े टीले से मिट्टी खोदने गए थे। तभी मिट्टी का टीला धंसक गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है ।

Most Popular

To Top