महराजगंज
सिंदुरिया।
एक तरफ सरकार का नारा है कि सब पढ़े और सब बढ़ें। वहीं दूसरी तरफ प्राथमिक विद्यालय लेदवा स्कूल को देखकर तो कतई ऐसा नहीं कहा जा सकता कि ऐसे माहौल में कभी शिक्षा का स्तर सुधार भी हो सकता है। विद्यालय में बच्चों को पानी पीने के गिलास नहीं है, शौचालय में गंदगी का अम्बार लगा है, पानी पीने के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है, हैण्ड पम्प के पास कुडा का लगा है। जिस क्लास में बच्चे पढ़ते हैं वहा दिवाल पर काई लगी है।
पानी निकलने की समुचित व्यवस्था नहीं, मीनू के हिसाब से भोजन नहीं दिया जा रहा है। शिक्षा मित्र विनोद ने बताया कि विद्यालय में एक ही हण्डा है जिससे समय से मध्यान्ह भोजन नहीं वितरित हो पा रहा है। प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक नहीं आ रहे हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।
जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। जिसमें लालबहादुर, नथुनी गौड़, नंद गुप्ता, नन्दलाल आदि ने बताया कि अगर सम्बंधित अधिकारी ध्यान नहीं दिये तो मजबूरन धरना प्रदर्शन के लिए हम बाध्य होंगे। मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर के फासले पर स्थित इस प्राथमिक विद्यालय है लेकिन कभी कोई अधिकारी निरीक्षण नहीं करता विद्यालय में दो शौचालय है, लेकिन रख-रखाव अभाव में बदबू से बच्चों का रहना मुश्किल हो जाता है।

मौजूद कई अभिभावकों ने कहा कि प्रधानाध्यापक संजय सिंह मनमाने समय पर विद्यालय आते हैं। अभिभावकों द्वारा विरोध करने पर कहते हैं जो करना है कर लीजिए। विद्यालय में शिक्षा का स्तर काफी गिरा हुआ है। किसी तरह विद्यालय संचालन की खानापूरी की जा रही है। इस संबंध खण्ड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी।