✍️विकास शुक्ला
सोहावल ।अयोध्या कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा इसके लिए चाहे हमें थाना ,चौकी,या तहसील में बैठना पड़े हम बैठेंगे डॉ अमित सिंह चौहान
सुबह से रौनाही थाने पर डेवढ़ी फीडर के जेई के खिलाफ भारी संख्या में कार्यकर्ताओं का लगा था जमावड़ा मामले की जानकारी होने पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती शोभा सिंह चौहान जी पहुंची रौनाही थाने मौके पर मौजूद सीओ सदर ने विधायक के सामने माना कि जेई से मारपीट का मुकदमा जो कल पंजीकृत हुआ था वो फर्जी था सीओ ने लिखित रुप से विधायक को छाया प्रति उपलब्ध कराया ड्योढ़ी फीडर से जुड़े जेई सुनील कुमार ने कल लिखवाया था पांच लोंगो के खिलाफ मारपीट का मुकदमा, बीकापुर विधायक इसी प्रकरण को लेकर मिली एसडीएम सोहावल स्वप्निल यादव,सीओ सदर आर के चतुर्वेदी से,कार्यकर्ताओं के फर्जी उत्पीड़न को रोकने के लिए रौनाही थाने पहुंची थी अपने बेटे डा. अमित सिंह चौहान, व भाजपा नेता खुन्नू पांडे के साथ थाने पर पहुंचीं थी विधायक,कई घण्टो से काफी संख्या में पहले से कार्यकर्ता थे थाने पर मौजूद, करीब आधे घण्टे की बातचीत में कार्यकर्ताओं की समस्या का हुआ समाधान भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न रोकने को लेकर गई थी थाने पर,वहां करीब आधा घण्टा रूककर कमरे में बैठकर अधिकारियों से किया बातचीत विधायक के साथ क्षेत्र के गिरजेश त्रिपाठी प्रधान करेरु ,जगदम्बा मिश्रा, सुरेंद्र कुमार, मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा, करुणापति मिश्रा, शिवाकांत तिवारी प्रधान लहरापुर कप्तान तिवारी प्रधान पिरखौली,अनुज मिश्रा प्रधान गोड़वा,अनुपम मिश्रा, रामचंद्र गोस्वामी पूर्व प्रधान,श्री विष्णु निषाद प्रधान कपासी, धन्ना सिंह, बब्लू सिंह,अकुर मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह मण्डल महामंत्री, अखण्ड सिंह पूर्व प्रधान,रणबहादुर सिंह ,सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद थे.
